प्रदीप कश्यप
सतना. मध्य प्रदेश के सतना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनके मन में कानून और पुलिस का खौफ जाता रहा है. ताजा मामले में यहां के मुख्तियार गंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शराब कंपनी के मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी गई और उनसे 22 लाख रुपये लूट लिये. यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि किस तरीके से पांच हमलावर सरेआम बंदूक लहराते हुए शराब कंपनी के मैनेजर पर गोलियां बरसाते हैं और उनकी हत्या कर देते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, भाटिया शराब कंपनी के मैनेजर संजय सिंह अपने ड्राइवर के साथ मुख्तियार गंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे. पहले से घात लगाये बैठे दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने संजय सिंह के यहां पहुंचने से कुछ दूर पहले उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने संजय सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी और उनके पास से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में लगभग 22 लाख रुपये कैश होने की बात कही जा रही है.
इस घटना में मृतक मैनेजर संजय सिंह के वैन का चालक बाल-बाल बचा. वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. सूचना मिलते ही सीएसपी, टीआई सहित पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दिनदहाड़े हुई इस वारदात की जानकारी मिलते ही रीवा रेंज के आईजी (ADGP) के.पी वेंकटेश्वर राव और डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी घटनास्थल पहुंचे और वहां का जायजा लिया.
सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि भाटिया शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह सोमवार को कैश लेकर सेंट्रल बैंक आये हुए थे. जैसे ही वो अपनी मारुति वैन से बैंक के पास पहुंचे, तभी संभवत कुछ अपराधी वहां पहले से मौजूद थे. उन्होंने संजय सिंह को गोली मार कर उनके पास से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच कर रही. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CCTV camera footage, Crime News, Mp news, Murder, Satna news
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 21:50 IST