Ex fiance shameful act obscene message sent on instagram Depressed girl commits suicide shocking crime in jodhpur

हाइलाइट्स

जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके की है घटना
आरोपी पूर्व मंगेतर सीकर में नीट की तैयारी कर रहा है
मृतका के दादा ने युवती के पूर्व मंगेतर के खिलाफ दर्ज कराया केस

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर (Jodhpur City) में एक युवक की गलत हरकत ने एक युवती की जान ले ली. यह युवक कोई और नहीं बल्कि सुसाइड करने वाली युवती का पूर्व मंगेतर (Ex-Fiance) है. इसके चलते जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के रातानाडा थाना इलाके के सब्जी मंडी इलाके में रहने वाली युवती ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर फांसी फंदा लगाकर जान दे दी. युवती के दादा ने मृतका के पूर्व मंगेतर पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रातानाडा थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित प्रताप कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की तरफ से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 17 साल की पोती 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. वह फोन पर इंस्टाग्राम आईडी भी चलाती थी. उसकी पूर्व में मनोहर प्रजापत नाम के एक शख्स के साथ सगाई हुई थी. किसी कारणवश वह सगाई टूट गई.

आरोपी में किशोरी के ममेरे भाई को भी गलत मैसेज डाले
उसके बाद मनोहर ने उसकी पोती की एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना डाली. मनोहर ने फिर उस आईडी पर अपनी आईडी से मैसेज करने के साथ किशोरी के ममेरे भाई को भी गलत मैसेज भेजे. इससे परेशान उसकी पोती अवसाद में आ गई और उसने शनिवार को अपने घर की दूसरी मंजिल में जाकर चुन्नी से फंदा लगा लिया. घरवालों को इसका पता चलने पर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

आपके शहर से (जोधपुर)

आरोपी पूर्व मंगेतर सीकर में नीट की तैयारी कर रहा है
परिजन किशोरी को तत्काल फंदे से उतारकर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मनोहर नाम के शख्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए दष्प्रेरित किए जाने का केस दर्ज किया गया है. मनोहर सीकर में नीट की तैयारी कर रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की प्रत्येक एंगल से जांच करने में जुटी है. मामले की जांच रातानाडा थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह कर रहे हैं.

Tags: Crime News, Instagram, Jodhpur News, Rajasthan news, Suicide

Source link

Leave a Comment