हाइलाइट्स
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है
पुलिस ने इस केस में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है
एक शूटर को पुलिस ने मार भी गिराया है
प्रयागराज. यूपी के चर्चित उमेश पाल और गनर हत्या मामले में यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की जांच में ये साफ हो गया है कि हत्याकांड में कुल 13 शूटर्स शामिल थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात में शामिल 13 शूटर्स में से 6 शूटर्स ने उमेश और गनर पर अटैक किया था जबकि 7 शूटर्स उमेश की रेकी कर रहे थे. पुलिस ने एक और शूटर शाबिर की पहचान की है. शाबिर ही रायफल से उमेश पर गोलियां चला रहा था गोली.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारे शूटर्स को अतीक का बेटा असद लीड कर रहा था. अब तक पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. वारदात वाले दिन जिस सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था उसका मालिक नफीस अहमद था. नफीस अहमद की एक तस्वीर भी सामने आयी है जिसमें वो अतीक अहमद के छोटे भई अशरफ़ के साथ अपनी बिरयानी की दुकान पर बैठा हुआ है. अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है. नफीस अहमद CAA-NRC प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को फ्री में बिरयानी खिलाता था, दूसरा आरोपी जो एसटीएफ़ की गिरफ़्त में है वो है सदाकत खान.
सदाकत खान की गिरफ़्तारी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से हुई है. बताया जा रहा है की उमेश पाल हत्याकांड की स्क्रिप्ट इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल के 36 नंबर कमरे में लिखी गई थी. बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के कहने पर सदाकत खान के 36 नंबर कमरे में स्क्रिप्ट रची गई.
आपके शहर से (लखनऊ)
UP Weather Update Today: अब और सख्त होंगे सूरज के तेवर, तपने लगे ये 12 जिले, जानिए अपने शहर का हाल
Sports News 57 साल की आशा सिंह ने महाराष्ट्र में जीती मैराथन, अब अमेरिका में दिखाएंगी जौहर
Lucknow news: यहां आए हैं ‘चालबाज’ घोड़े, रोज खाते हैं बादाम, पीते हैं दूध-घी, दबवाते हैं पैर
UP में पहली से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से, रिजल्ट 31 मार्च को
UPPSC Age Limit: यूपी में SDM, DSP बनने की क्या है एज लिमिट, किन-किन लोगों को मिलती है छूट, यहां जानिए तमाम बातें
यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, गौतमबुद्धनगर के डीएम बदले गए, जानें किसे कहां भेजा गया
Naukri News: किस राज्य के लोग सबसे अधिक पाते हैं सरकारी नौकरियां, बैंक, रेलवे की जॉब्स में यूपी-बिहार आगे
UP News: गेहूं की फसल पर फरवरी का महीना रहा भारी, अबकी कहीं और महंगा न हो जाए आटा
Lucknow Gold And silver price: एक महीने में लखनऊ में इतने गिरे सोने-चांदी के दाम; खरीददारी का बंपर मौका
अतीक अहमद SP का प्रोडक्ट… लेकिन बसपा किसी के भी अपराध की सजा उसके परिवार को नहीं देती… उमेश पाल हत्याकांड पर मायावती का ट्वीट
सुबह पुलिस को इनपुट मिली कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद का बेटा अशद अहमद प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर कर सकता है, ऐसे में प्रयागराज पुलिस ने जिला अदालत के अंदर और बाहर अपने अधिकारियों को वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात कर दिया लेकिन प्रयागराज कोर्ट के वकील उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में हड़ताल कर रहे थे, लिहाजा पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी अशद अहमद आसपास के जिले में सरेंडर कर सकता है. बहरहाल, पुलिस की टीम लगातार पूर्वांचल में रेड कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Allahabad news, Crime News, UP news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 17:30 IST