
WPL 2023 के लिए गुजरात गाइंट्स ने चुना कप्तान
WPL 2023 की तैयारियों सभी टीमें जुट गई हैं। इसी बीच गुजरात जाइंट्स की टीम ने पहले सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। WPL के पहले सीजन में कुल पांच टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। चार मार्च से शुरू होने वाले सीजन के लिए सभी टीम ने प्रेक्टिस शुरू कर दिया है। WPL के सभी मैच मुंबई में खेला जाएगा। सीजन के पहले मैच में गुजरात गाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होंगी। गुजरात जाइंट्स की टीम ने इसी बीच वर्ल्ड कप विजेता एक खिलाड़ी को अपना कप्तान बना दिया है।
इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
गुजरात जाइंट्स की टीम ने WPL के पहले सीजन के लिए बेथ मूनी को अपना कप्तान बनाया है। बेथ मूनी एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली बेथ मूनी ने हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता है। महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। बेथ मूनी को बड़े मैचों का प्लेयर माना जाता है। उन्होंने कई बड़े मौको पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान निभाया है। गुजरात जाइंट्स की टीम ने उन्हें कप्तान बनाकर एक अच्छा फैसला लिया है।