Search
Close this search box.

PSL 8 Shaheen Afridi took wicket of babar azam and broke bat of mohammad haris | पहले तोड़ा बल्ला फिर झटका विकेट, PSL में शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम को किया चित

Shaheen Afridi, Babar Azam, PSL 8- India TV Hindi
Image Source : PSL
शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी

PSL 8: पाकिस्तान के क्रिकेटिंग लीग PSL का आठवां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन में लंबे इंजरी ब्रेक के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी कहर ढाह रहे हैं। PSL  में रविवार को लाहौर कलंदर और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को शाहीन अफरीदी की टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया। टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने इस मैच में पांच विकेट झटके। मैच के दौरान शाहीन अफरीदी बाबार आजम की टीम पेशावर जाल्मी पर कहर बनकर टुटे। इस मैच में दर्शकों को हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। जब बाबर आजम और शाहीन अफरीदी आमने-सामने थे।

शाहीन ने बरपाया कहर

इस मैच में लाहौर कलंदर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 241 रन बना डाले। दूसरे इनिंग में अब सारी जिम्मेदारी लाहौर कलंदर के कप्तान शाहीन अफरीदी पर थी। शाहीन अफरीदी ने फैंस को निराश नहीं किया और पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पेशावर जाल्मी के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के बल्ले को अपनी तेज तरार गेंद से तोड़ डाला। इसी ओवर की अगली गेंद पर उन्होंने मोहम्मद हारिस को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

अब बारी थी पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम की। बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर में क्लिन बोल्ड कर दिया। इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस को भी शाहीन अफरीदी का ये अंदाज काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है।

PSL में बाबर फेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके पूर्व खिलाड़ी आए दिन बाबर आजम को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतर बताते रहते है। लेकिन बाबर के स्टेट्स कुछ और ही कहानी दिखाते हैं। PSL 8 में बाबर आजम बेबस नजर आ रहे हैं। बाबर के बल्ले से रन बन नहीं रहे हैं। रन बना भी रहे हैं तो अच्छे स्ट्राइक रेट से नहीं बना पा रहे हैं। बाबर आजम को इन दिनों काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। शाहीन के हाथों आउट होने के बाद उन्हें और भी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। उनकी टीम भी इस सीजन खराब प्रदर्शन कर रही है। वह पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर हैं। ऐसे में कुछ लोग उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़े

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment