
आप की अदालत में उद्धव गुट के नेता संजय राउत।
Aap Ki Adalat LIVE: महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी हैं। इस समय उद्धव के सामने सबसे बड़ा चैलेंज शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर है। एकनाथ शिंदे पहले उनकी सरकार ले उड़े और फिर शिवसेना और ‘तीर-कमान’ का सिंबल भी उन्हें मिल गया। लेकिन, संजय राउत का कहना है कि नाम और सिंबल से कुछ नहीं होता, शिवसेना तो ठाकरे के नाम से चलती है जो उद्धव के पास है।
संजय राउत देश के सबसे लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे हैं। संजय राउत बता रहे हैं कि शिवसेना के एक-एक MLA को खरीदने के लिए कितने पैसे दिए गए। वह ये भी बता रहे हैं कि कैसे उनकी नाक के नीचे से 50 विधायक और 12 सांसद निकल गए। वह इस सवाल का भी जवाब दे रहे हैं कि क्या उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व की विचारधारा छोड़ दी है। उनसे पूछा गया कि क्या उद्धव ने अमित शाह से वादाखिलाफी की। देखिए, ‘आप की अदालत’ में शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत लाइव: