रिटायरमेंट के बाद चढ़ा इश्‍क का बुखार, प्रेमिका संग गुजारने लगे ज्‍यादा वक्‍त, कंगाल हुए तो पहुंचे पुलिस के पास

Love and Cheating: रिटायरमेंट के बाद एक शख्‍स पत्‍नी के बजाय प्रेमिका संग ज्‍यादा वक्‍त बिताने लगा. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वह प्रेमिका के नाती संग बैंक से पैसे निकालते थे. अब उनके खाते से 44 लाख रुपये उड़ा लिए गए. सदमे में आए शख्‍स ने स्‍थानीय पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

Source link

Leave a Comment