Search
Close this search box.

Lady constable commits suicide after dispute dead body found hang in flat

बेतिया. बिहार में एक बार फिर से महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी की है. मामला बेतिया से जुड़ा है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई गली नंबर तीन में महिला सिपाही खुशबू कुमारी (सिपाही संख्या 425) का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता बरामद किया गया है. पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पारिवारिक कलह में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

दरभंगा जिला की रहने वाली खुशबू कुमारी कपिलेश्वर राय के मकान में किरायादार थी. सार्जेंट मेजर अजय कुमार ने बताया कि वह बेतिया में वर्ष 2018 से पोस्टेड थी. फिलहाल डायल 112 की सेवा पर उसकी ड्यूटी थी. खुशबू कुमारी की शादी मधुबनी जिला में हुई थी. उसके बगल के फ्लैट में महिला सिपाही अंजली कुमारी भी रहती थी. महिला सिपाही के पंखे से लटकने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, सर्जेंट मेजर अजय कुमार बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे.

कुछ ही देर के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की घटनास्थल पर पहुंच गए. दंडाधिकारी की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव उतारा गया. एसपी ने उसके बगल के फ्लैट में रहने वाली सिपाही अंजली कुमारी से पूछताछ की. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले खुशबू कुमारी का पति दिलीप कुमार बेतिया आया था. एक माह पहले वह बेतिया से वापस लौटा था. आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह ड्यूटी कर अपने फ्लैट में आई थी. दोपहर में फोन पर उससे किसी की बात हुई.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

बगल के फ्लैट में रहने वाली सिपाही अंजली कुमारी ने पूछताछ में बताया है कि उसके फ्लैट की खिड़की से खुशबू कुमारी के पंखे से लटकने की हरकत पर नजर पड़ी, तब उसने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारियों को दी. इस बाबत एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है. पूरे घटना की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव उतारा गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसकी सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Suicide

Source link

Leave a Comment