बेतिया. बिहार में एक बार फिर से महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी की है. मामला बेतिया से जुड़ा है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई गली नंबर तीन में महिला सिपाही खुशबू कुमारी (सिपाही संख्या 425) का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता बरामद किया गया है. पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पारिवारिक कलह में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.
दरभंगा जिला की रहने वाली खुशबू कुमारी कपिलेश्वर राय के मकान में किरायादार थी. सार्जेंट मेजर अजय कुमार ने बताया कि वह बेतिया में वर्ष 2018 से पोस्टेड थी. फिलहाल डायल 112 की सेवा पर उसकी ड्यूटी थी. खुशबू कुमारी की शादी मधुबनी जिला में हुई थी. उसके बगल के फ्लैट में महिला सिपाही अंजली कुमारी भी रहती थी. महिला सिपाही के पंखे से लटकने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, सर्जेंट मेजर अजय कुमार बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे.
कुछ ही देर के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की घटनास्थल पर पहुंच गए. दंडाधिकारी की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव उतारा गया. एसपी ने उसके बगल के फ्लैट में रहने वाली सिपाही अंजली कुमारी से पूछताछ की. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले खुशबू कुमारी का पति दिलीप कुमार बेतिया आया था. एक माह पहले वह बेतिया से वापस लौटा था. आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह ड्यूटी कर अपने फ्लैट में आई थी. दोपहर में फोन पर उससे किसी की बात हुई.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
Job alert: बेतिया में 24 फरवरी को लगेगा जॉब कैंप, 4.5 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी, जाने योग्यता…
Crime News: बेखौफ बदमाशों ने सरेआम युवक को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
Crime News: दरभंगा में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम , पुलिस कर रही है आवदेन का इंतजार
Darbhanga News : किसान सलाहकार की चयन प्रक्रिया शुरू, कृषि कार्यालय में 28 फरवरी को होगा सत्यापन
Bhagalpur News : कामर्शियल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! फिटनेस टेस्ट के लिए ऑनलाइन होगा स्लॉट बुक
Chapra Crime News: 2 दिनों से अपराधी कर रहे थे शिक्षिका का पीछा, स्कूल में घुसकर मारी दो गोलियां
JDU से अलग होते ही BJP के करीब हुए उपेंद्र कुशवाहा, चुटकी लेकर बोले- राजनीति नीतीश जी से ही सीखा हूं
घर से निकलते ही छात्रा का मोबाइल हुआ स्विच ऑफ, अपहरण की आशंका से सहमे परिजन
Superfast News: Bihar-Jharkhand की 100 बड़ी खबरें I Top News I Non StopNews I Gaon Shehar 100 Khabar
Buxer News : 7 दिनों से धरने पर बैठे थे दिव्यांगजन, सरकार से मिला आश्वासन, 28 फरवरी का दिव्यांगों को क्यों है इंतजार
बगल के फ्लैट में रहने वाली सिपाही अंजली कुमारी ने पूछताछ में बताया है कि उसके फ्लैट की खिड़की से खुशबू कुमारी के पंखे से लटकने की हरकत पर नजर पड़ी, तब उसने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारियों को दी. इस बाबत एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है. पूरे घटना की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव उतारा गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसकी सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar police, Suicide
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 20:56 IST