Venkatesh Prasad said KL Rahul can be replaced by shikhar dhawan mayank agarwal shubman gill ajinkya rahane | केएल राहुल की जगह लेने को तैयार ये चार खिलाड़ी, एक रह चुका है भारत का उपकप्तान

KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY
केएल राहुल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस सीरीज में केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर सभी चिंता में हैं। बार-बार दिए जा रहे मौको को केएल राहुल बरबाद कर रहा है। अब तो फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट भी उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दे कि इस सीरीज में केएल राहुल को मौका देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को ड्रॉप या उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद उन खिलाड़ियों के लिस्ट को दिखाया है जो उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है। 

वेंकटेश प्रसाद ने किया ट्वीट

वेंकटेश प्रसाद ने सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह एक धारना है कि केएल राहुल का विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। लेकिन आंकड़े कुछ और ही बोलते हैं। उनका 56 पारियों में विदेशों में 30 का टेस्ट औसत है। उन्होंने 6 विदेशी शतक बनाए हैं, लेकिन इसके बाद कम स्कोर के साथ उनका औसत 30 का है। आइए कुछ अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं। इस ट्वीट के बाद उन्होंने कुल चार अन्य खिलाड़ियों के बारे में ट्वीट किया और उनके टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में बताया। आइए देखें कि वे चार खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।

शिखर धवन

वेंकटेश प्रसाद ने सबसे पहले शिखर धवन के बारे में लिखा कि “हाल के सलामी बल्लेबाजों में शिखर धवन का विदेशी औसत सबसे अच्छा है। पांच शतक के साथ लगभग 40 की औसत। हालांकि वह भी टेस्ट में लगातार अच्छा नहीं रहे हैं, लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड में उसके शतक शानदार थे, साथ ही एक बेहतर घरेलू रिकॉर्ड भी था।”

मयंक अग्रवाल

शिखर धवन के बाद उन्होंने टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल के बारे में लिखा कि “ऑस्ट में शानदार शुरुआत के बाद मयंक अग्रवाल ने विदेशों में टेस्ट मैचों में संघर्ष किया। लेकिन उनका अब तक का सबसे अच्छा घरेलू रिकॉर्ड है। 13 पारियों में लगभग 70 का औसत, वानखेड़े की पिच पर 2 डबल सेंचुरी और एक 150, जहां हर कोई संघर्ष कर रहा था। उनका स्पिन के खिलाफ शानदार घरेलू सीजन रहा।”

शुभमन गिल

वेंकटेश प्रसाद ने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के बारे में लिखते हुए कहा कि “शुभमन गिल का एक छोटा अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है और 14 विदेशी पारियों में उनका औसत 37 रहा है, जिसमें गाबा में उनकी 91 सर्वश्रेष्ठ विदेशी चौथी पारियों में से एक है और वह शानदार फॉर्म में हैं।

अजिंक्य रहाणे

अंत में वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बारे में लिखा कि अगर विदेशी प्रदर्शन एक मानदंड है, तो अजिंक्य रहाणे फॉर्म से बाहर होने के बावजूद 50 टेस्ट मैचों में विदेशों में 40 से अधिक की औसत से सर्वश्रेष्ठ विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड का पालन करते थे। वह फॉर्म से बाहर हुए और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।”

वेंकटेश प्रसाद ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि राहुल को अगर इंदौर टेस्ट में मौका मिले तो वह अपने फॉर्म में लौट आए और टीम के लिए अच्छा करे। वेंकटेश प्रसाद ने कुल चार खिलाड़ियों के नाम को बताया जो केएल राहुल की जगह ले टीम के लिए ओपन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े

Latest Cricket News

Source link

Leave a Comment