बिनेश पंवार
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार बच्चों के पिता पर युवती ने छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी ने धमकी दी है कि आई लव यू बोल, वर्ना तेरे भाई को मार दूंगा. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां की रहने वाली पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि चार बच्चों का पिता उसके घर में जबरन घुसा आया और कहने लगा कि वो उससे प्यार करता है. युवती ने जब इसका विरोध किया तो वो कहने लगा कि आई लव यू बोल, वर्ना तेरे भाई को मार दूंगा. आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घर में घुस कर पीड़िता को किया धमकी वाला प्रपोज़
पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा कि उसकी मां का काफी पहले निधन हो चुका है. घर में बीमार पिता और एक छोटा भाई है. उसने कहा कि आरोपी इश्तेकार काफी समय से उसे परेशान कर रहा था. वो उसके खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत कर चुकी है. लेकिन, आस-पड़ोस के लोग मान सम्मान का हवाला देकर समझौता करा देते हैं. इससे उसका मन बढ़ गया और वो उसका लगातार पीछा करने लगा.
इस दौरान, युवती को अकेला पाकर इश्तेकार उसके घर में घुस आया और धमकी देते हुए कहने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं. इस दौरान वो उससे छेड़छाड़ करने लगा. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट करते हुए कहा कि या तो आई लव यू बोल वर्ना तेरे भाई को मार दूंगा.
फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Love, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 18:52 IST