Search
Close this search box.

पंजवारा थाना में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद का किया निष्पादन ।

बांका/पंजवारा:पंजवारा थाना में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसमें पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव एवं बाराहाट के अंचल निरीक्षक प्रवीण शेखर उपस्थित हुए। इस दौरान अधिकारियों ने भूमि विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई की।हालांकि इस शनिवार कोई नया मामला तो नहीं आया।वहीं मौखिक शिकायत लेकर पहुँचे फरियादी को अगले जनता दरबार में लिखित शिकायत और जमीन से जुड़े कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। वहीं माराटीकर गांव के कैलाश दास बनाम एवं अन्य के मामले में दूसरे पक्ष द्वारा न्यायालय में वाद लंबित होने की जानकारी देने पर उन्हें अगले जनता दरबार में जमीन संबंधी वाद से जुड़े कागजात लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।वहीं एक माराटीकर गांव के पुराने मामले में कैलाश दास बनाम सखिचन्द दास के मामले को निष्पादन करते हुए उन्हें सक्षम न्यायालय जाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment