Search
Close this search box.

बिहारी वैज्ञानिक डा.अरूण कुमार व डा.अशोक घोष ने जापान में कैंसर रोग पर आयोजित सम्मेलन में भारत का किया प्रतिनिधित्व.

बिहार के पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान व अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.अशोक कुमार घोष व डा.अरूण कुमार की जापान में धमक रही। बिहारी वैज्ञानिकों ने जापान में भारत का प्रतिनिधित्व किया।मौका था जपान के फुकुओका शहर में कीओ विश्वविद्यालय के सिनीयर वैज्ञानिक प्रो.योशिमासा सैतो की अध्यक्षता में कैंसर एसोसिएशन की आयोजित 83 वीं सम्मेलन।
टोक्यो विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सम्मेलन के अतिंम दिन 25 सितंबर को बिहारी वैज्ञानिकों ने पित्ताशय की थैली में होने वाले कैंसर पर किए गए शोध के निष्कर्ष से सम्मेलन में मौजूद विश्व के वैज्ञानिकों को अवगत कराया। साथ ही बिहार में पित्ताशय के कैंसर रोग की घटनाओं के बारे में बिहारी वैज्ञानिकों द्वारा विश्व के विज्ञानियों को जानकारी प्रदान की गई।
सम्मेलन के दौरान बिहार के वैज्ञानिक डा.अरूण कुमार व डा.अशोक कुमार द्वारा कैंसर रोग पर शोध निष्कर्ष की प्रस्तुति पर जापान सहित अन्य देशो के वैज्ञानिकों ने जमकर प्रशंसा की और महावीर कैंसर संस्थान सह अनुसंधान केंद्र पटना के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर किया।
सम्मेलन में भाग ले रहे महावीर कैंसर संस्थान सह अनुसंधान केंद्र
कैंसर रोग के सीनियर वैज्ञानिक डा.अरूण कुमार ने बताया कि शोध कार्य के लिए जापान के कुछ वैज्ञानिकों द्वारा पटना आने को घोषणा तक की गई है।

Leave a Comment