न्यूज4बिहार: पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। बुधवार शाम बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ वह पटना से दिल्ली गए।। बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि अपनी मां के कहने पर मैंने ये फैसला लिया है।
मनीष कश्यप ने कहा कि वैसे भी मेरी विचारधारा भारतीय जनता पार्टी से मिलती है। भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता संजय मयूख के साथ मनीष कश्यप ने तस्वीर भी जारी की।
बता दें कि मनीष कश्यप के निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी। इसी क्रम में चुनावी सभा को संबोधित करने को लेकर उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप के साथ पूर्वी चंपारण के दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी प्रकाश साह और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।