रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज।
न्यूज4बिहार: बांका जिले के धनकुंड थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना मिलकर थाना क्षेत्र से होकर एक बोलेरो में भारी मात्रा में शराब पास किया जा रहा है आनन फानन पुलिस टीम को भेजा गया और छापेमारी शुरू कर दी छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद एक बोलेरो के बनाये तहखाना से 7 पीएम विश्की 180 एम एल का कुल 1240 पाउच, कुल 223.2 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त प्रदीप सहनी, पिता स्व० वासुदेव सहनी, घर मुहम्मदपुर सकरा, थाना विभूतिपुर, जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही अग्रिम करवाई की जा रही है ।