न्यूज4बिहार/ईसुआपुर:गुजरात से आई पुलिस ने इसुआपुर थाने के सहयोग से दरवां तथा प्यारेपुर गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला के दसाडा थाना के जैनाबाद गांव का है जहां उत्तर प्रदेश के झूला मलिक मोहम्मद इरशाद पिता बरकतउल्ला ने दसाडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें लिखा है कि उनके यहां काम करने वाले सारण जिले के इसुआपुर थाना के दरवा गांव के मोहम्मद जाहिद हुसैन पिता मुख्तार मियां तथा प्यारेपुर गांव के संतोष कुमार पिता अंबिका राम ने उनके यहां से साढ़े चार लाख रुपए लेकर फरार हो गए हैं। जाहिद तथा संतोष उनके यहां झूला कम्पनी में मजदूर का काम करते थे । 28 सितंबर की रात वह दोनों बक्से में रखा पैसा चार लाख पचास हजार रुपये लेकर भाग गए।जिसके लिए 29 सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गुजरात पुलिस झूला मलिक के साथ गुजरात से इसुआपुर आई जहा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए संतोष तथा जाहिद ने बताया कि वह झूला मालिक इरसाद के यहां काम करते थे लेकिन पिछले तीन-चार महीनों से उन लोगों ने उन्हें तनख्वाह नहीं दिया था । साथ ही घर आने के लिए छुट्टी भी नहीं दे रहे थे। तब मजबूरी में कम्पनी का एक लाख अस्सी हजार रुपये लेकर घर चले आये हैं। जिसमें से 50 हजार रुपये उन्होंने खर्च कर दिया है ।बाकी एक लाख तीस हजार उनके पास है ।
वही झूला मलिक का कहना है कि उनके पूरे साढ़े चार लाख रुपए लेकर यह लोग फरार हुए हैं। गुजरात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बिजय सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर ईन लोगों के गांव का पता लगाकर हमलोग यहाँ आये हैं तथा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार प्रेषण तक दोनों इसुआपुर थाना के हाजत में बंद हैं.। गुजरात पुलिस उन्हें गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है।