न्यूज4बिहार/छपरा : तरैया थाना क्षेत्र के गंडार गांव स्थित शिव मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर में अचानक एक व्यक्ति के झोपड़ीनुमा बेढ़ी में आग लग गई। इस दौरान आग बढ़ते हुए दो अन्य व्यक्तियों के बेढ़ी को भी अपने चपेट में ले लिया । जिससे बेढ़ी में रखे गए मवेशी के खिलाने के लिए भूसा और अनाज समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई । अग्नि पीड़ित गंडार गांव निवासी गौतम राय, पारस राय तथा प्रमोद राय बताए गए हैं। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया ।
