सारण: पाँचवे चरण के तहत बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतार लगी हुई है और मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है. वोटर काफ़ी उत्साह के साथ बूथों पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पांचवें चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर लगी हुई है और मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम इंडिया के बीच है.जहाँ सारण लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद सुप्रीमो लालू यादव की पुत्री डॉ रोहिणी आचार्य के बीच है. वहीं भाजपा प्रत्यासी राजीव प्रताप रूडी अपने आवासीय परिसर से निकलकर अपने पूरे परिवार के साथ अमनौर हरनारायण मध्य विद्यालय बालक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. वही वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर निकालने के बाद वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की है. उन्होंने तीन बूथ पर गड़बड़ी की बात कही. उन्होंने कहां की लालू यादव के लोग बूथ केपचरिंग का काम कर रहे है. राष्ट्रीय जनता दल के लोग सामान्य मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं यही तो लालू प्रसाद यादव का काला चेहरा है जो कि मतदाताओं को लालू प्रसाद यादव से दूर भगा देता है. लालू यादव का जो व्यवस्था है वह मारपीट लूटपाट पर है लेकिन इस बार जनता उन्हें करी जवाब दे रही है. अमनौर प्रखंड मे 62 % मतदान होने की खबर है।