एक सिलेंडर में तीन केजी तक कम गैस मिलने से उपभोक्ताओं ने एजेंसी के बिरुद्ध किया प्रदर्शन

  • एचपी गैस एजेंसी अमनौर द्वारा उपभोक्ताओं को एक सिलेंडर पर तीन केजी गैस कम बितरण किया जाता है।

   न्यूज4बिहार/छपरा : गैस के लगातार बढ़ते दाम से जहा उपभोक्ता महंगाई की पीड़ा से झेल रहे है, गैस एजेंसी वाले स्थानीय प्रखण्ड के फिरोजपुर गांव में एक सिलेंडर में तीन केजी तक कम सिलेंडर बितरण कर रहे थे।जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश फुट पड़ा।आक्रोसित ग्रामीण बितरण कर रहे गाड़ी व कर्मी को घेर उनके बिरुद्ध प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व वार्ड सदस्य जदयू नेता भानु प्रताप सिंह ने किया।प्रदर्शन करने वालो में नौनित कुमार नितेश कुमार,अभिषेक कुमार,अमन कुमार,उकेश तिवारी,सौरभ कुमार,चंदन कुमार,रबी तिवारी,बिक्की कुमार,गौरव कुमार,उमेश सिंह,कमला सिंह समेत दर्जनों उपभोक्ता शामिल थे।इनका आरोप है कि फिरोजपुर गांव में शनिवार को युवराज गैस एजेंसी अमनौर की गाड़ी एचपी गैस सिलेण्डर लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बितरण कर रहे थे।हमलोग पैसा देकर गैस सिलेंडर लिया जब उसका वजन किया गया तो उसका वजन देख भौचक रह गए।एक सिलेंडर में तीन केजी काम गैस पाया गया।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फुट पड़ा।इनका आरोप है कि एजेंसी द्वारा हमेशा कम वजन में गैस सिलेंडर का बितरण किया जाता है।एक तो गैस के महंगाई से हमलोग त्रस्त है।एजेंसी मालिक दबंग ब्यक्ति है भय के कारण कोई विरोध भी नही करता है।इन्होंने बताया कि एक सिलेंडर का वजन गैस समेत 29 केजी 300 ग्राम गैस होनी चाहिए,पर तीन केजी किसी मे ढाई केजी गैस कम मिलने का आरोप लगाया है।ग्रामीण पेट्रोलियम पदाधिकारी के पास फोन कर शिकायत करने का आरोप लगाया।
गैस एजेंसी मालिक से फोन कर सम्पर्क किया गया पर फोन नही उठाने के कारण उनका पक्ष नही लिखा जा सका।

Leave a Comment