Search
Close this search box.

बिहार के 55 फीट वाले हनुमान जी को पूजा करने आएंगे CM योगी।

बिहार के 55 फीट वाले हनुमान जी को पूजा करने आएंगे CM योगी।

बिहार के छपरा में हनुमान जी की 55 फीट की मूर्ति का निर्माण हो रहा है. इसका निर्माण दिल्ली के करोल बाग के मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है. प्रसिद्ध मूर्तिकार सोनू पटेल के नेतृत्व में दर्जनों कारीगरों लगे हैं. यह मूर्ति पूरी तरह कंक्रीट से बन रही है. जमीन के अंदर 40 फीट तक मूर्ति का फाउंडेशन किया जा रहा है ताकि भूकंप और आधी से कोई प्रभाव न पड़े. तेज गति से हवा और आंधी के लिए मूर्ति से सीने में स्टेचू ऑफ यूनिटी के तर्ज पर क्रॉस वेंटिलेशन के साथ-साथ कई अन्य चीजों का भी प्रयोग किया जा रहा है. मूर्ति छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर कदम चौक के पास बन रही है. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होना तय किया गया है. इसके लिए योगी आदित्यनाथ से संपर्क भी किया गया है। बताया जाता है कि धूल, धूप और हवा से रंग को बचाने के लिए मल्टी लेयर कलर कोटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. 1.50 करोड़ की लागत से यह मूर्ति बन रही है.

Leave a Comment