Search
Close this search box.

सिवान जिला प्रशासन ने समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम का किया आयोजन

शिक्षा विभाग के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कुल 318 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 15.01.2024 से 21.01.2024 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक किया जा रहा है। दिनांक 17.01.2024 को शिक्षा संवाद कार्यकम के तीसरे दिन 47 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यकम का सफल आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में 9-12वीं तक के छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा बिहार सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। यथा- मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन / छात्रवृति योजना, प्री- मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अतिपिछड़ा/महिला/युवा/अल्पसंख्यक उधमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ वर्ग / अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, प्राक प्रशिक्षण केन्द्र एवं सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना, सरकार द्वारा संचालित अभियंत्रण महाविधालय, चिकित्सा महाविद्यालय, आई०टी०आई० एवं पोलीटेकनिक संस्थानों की जानकारी एवं उन योजनओं का लाभ उठाने का तरीका बताया गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन भी बच्चे एवं उनके अभिभावकों में बहुत उत्साह देखा गया। इसी क्रम में श्रीमती राजवंशी देवी गर्ल्स हाई स्कूल प्रखंड सिवान सदर एवं उ० उ०वि० मचकना, प्रखंड हुसैनगंज में श्री मुकुल कुमार गुप्ता भा.प्रा.से. जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर,जिला कार्यकम पदाधिकारी स्थापना(शिक्षा), श्री विकास कुमार वरीय उपसमाहर्ता, डी.पी.ओ. मध्याह्न भोजन योजना आदि उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी सिवान ने कार्यकम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी दिया तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। जिला के अन्य विघालयो में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को जानकारी दिया गया।

Leave a Comment