Search
Close this search box.

मैरवा पुलिस ने रंगदारी और गोलीबारी मामले में दो अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

न्यूज4बिहार/सिवान:दिनों मैरवा एवं नौतन थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी की मॉग किए जाने की घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी। इसी क्रम में मैरवा थाना की पुलिस द्वारा दिनांक – 22.10.2023 की संध्या करीब 05:00 बजे विशेष वाहन चेकिंग के क्रम में मैरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत इमलौली नहर पुल के पास से 02 अपराधकर्मियों 1- रत्नेश यादव पिता पारसनाथ यादव साकिन पुखरेड़ा 2-चंदन यादव पिता स्व० रमेश यादव साकिन इमलौली दोनों थाना मैरवा जिला सिवान को दो देशी कट्टा एवं 03 जिन्दा गोली एवं मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने बताया कि इनके गिरोह के मुख्य सरगना नीतीश कुमार पिता पृथ्वीनाथ सिंह, साकिन जमसिकड़ी थाना मुसिल जिला सिवान है। इनके द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी की माँग की गई थी, परन्तु रंगदारी नहीं मिलने पर नीतिश कुमार हमलोगों को आज बंका मोड़ जाकर गोली फायर कर व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए बोला था। व्यवसायियों में दहशत फैलाने के लिए हमलोग पहले भी बँका मोड़ पर फायरिंग किए थे तथा आज भी हमलोग गोली फायर करने के लिए बंका मोड़ जा रहे थे। घटना के मुख्य अभियुक्त नीतिश कुमार अभी फरार है। इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरंतर प्रयासरत है। तथा उसके ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। इन दोनों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से क्रमशः 1- मैरवा थाना कांड संख्या-306 / 23 दिनांक-27.0923 धारा 307 / 34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट 2- मैरवा थाना कांड संख्या-324 / 23 दिनांक- 17.10.23 धारा 387 / 506 भा०द०वि० 3 मैरवा थाना कांड संख्या-323/23 दिनांक- 15.10.23 धारा 387/506 भा0द0वि0 4 नौतन थाना कांड संख्या-187/23 दिनांक 14.09.23 धारा 387 भा0द0वि0 5-नौतन थाना कांड संख्या-199 / 23 दिनांक 20.10.23 धारा 387 भा० द०वि० का उदभेदन हुआ है।

Leave a Comment