Search
Close this search box.

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र प्रधान कार्यालय पर देंगे एक दिवसीय धरना।

न्यूज4बिहार : सीवान / संवाददाता | उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर के सामने 11 अक्तूबर को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी बैंक मित्र संघ के संरक्षक नंदन जी मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के 16 सुनहरा सपना केंद्र सहित पूरे बिहार के 18 जिलों में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अंतर्गत चलने वाले 3440 सुनहरा सपना केंद्र है। इसमें कार्यरत बैंक मित्रों के हित में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन और कंपनी के द्वारा बैंक मित्र को हटाने की धमकी देकर फर्जी एग्रीमेंट कराया गया है। जिसमें 21 सर्विस प्रोवाइड करने की बात की गई है। परंतु 8 माह से बैंक मित्र को जमा और निकासी का सर्विस मिल रहा है। उन्होंने बताया की मजदूरों के हित के लिए बनाए गए औद्योगिक कानून 1947 के प्रावधानों को बैंक चेयरमैन मनमाने तरीके से लागू करने पर आमादा है। निर्धारित मजदूरी से कम राशि का भुगतान, मनमाने तरीके से बैंक मित्रों को काम पर रखना एवं हटाना, एक वर्ष से अधिक अवधि तक नियमित रूप से काम करने के बावजूद औद्योगिक कानून का पालन नहीं किया जाना, मजदूरी राशि में से भविष्य निधि राशि की कटौती नहीं किया जाने, लोकतंत्र का हत्या करते हुए एक तरफ भारत सरकार और राज्य सरकार अपने अपने कर्मचारियों का सैलरी बढाने का दावा कर रही है।

Leave a Comment