गरखा: गरखा प्रखंड के मिठेपुर गांव के फर्नीचर कारोबारी सुनील प्रसाद हुए गायब, परिवार वाले को अनहोनी की आशंका
विवरण: गरखा प्रखंड के मिठेपुर गांव के लकड़ी कारोबारी सुनील प्रसाद अपना फर्नीचर दुकान जो इंडियन बैंक, गरखा के बगल में चलाते हैं। 31/08/2022 को घर से भोजन करके अपने दुकान पर गए। उसी दिन शाम को भूषण शर्मा, शंकर राय, चुन्नू राय एवं सुनील मांझी के साथ रखा सरकारी गाछी गए लेकिन, वापस नहीं लौटे। परिवार वाले काफी खोजबीन किए लेकिन, कुछ मालूम नहीं चला। इसके बाद गरखा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन, अभी तक कुछ पता नहीं चला है। घर वाले अनहोनी के आशंका से चिंतित हैं।