Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

न्यूज4बिहार : नगरा थाना के प्रांगण में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय रंजन ने किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे एवं अश्लील गाने नहीं बजेंगे। उन्होंने यह बताया कि दुर्गा पूजा आपसी सौहार्द का त्यौहार है इसे सब लोग मिलजुल के मनाए तथा अफवाह नहीं फैलाएं और अफवाह फैलाने एवं असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की गहरी नजर है। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन अपनी निगाहें रखी हुई है। मेला एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर असामाजिक तत्वों को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। असामाजिक तत्व पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी। इस मौके पर तमन्ना आलम, मो रेयाजुद्दीन मंसूरी, मो इरशाद कुरैसी, रामाशंकर यादव, चितरंजन कुमार सिंह, रवि प्रकाश, प्रमोद सिंह, मिथलेश कुमार राय, सुजीत कुमार सोनी,विशंभर चौबे, सुनील कुमार, जय प्रकाश मिश्रा, सिकंदर राय, द्वेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, बालकृष्ण, अशोक राम, नरेश कुमार दास सहित विभिन्न पूजा समितियां के सदस्य तथा क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment