Search
Close this search box.

आदर्श कांवरिया संघ कटसा का जत्था देवघर के लिए रवाना 

News4Bihar (सारण): अमनौर प्रखण्ड के आदर्श कांवरिया संघ कटसा चौक का जत्था मां खरहुलिया के दरबार में माथा टेकने के बाद गुरूवार को बाबा की नगरी देवघर के लिए रवाना हो गए।

मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी आदर्श कांवरिया संघ कटसा चौक पूरे भक्ति भाव के साथ गुरूवार को देवघर के लिए निकल पड़े।श्रद्धालु कांवरिया भक्तों ने सुल्तानगंज जाने से पूर्व मां खरहुलिया के दरबार में पहुंच मां की पूजा अर्चना करने के बाद बोल-बम हर-हर महादेव के जयघोष के रवाना बाबा की नगरी देवघर के लिए निकल पड़े।श्रद्धालु भक्तों ने वाहन को काफी सजाया था जो एक नजर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।बताते चलें कि श्रद्धालु कांवरिया शुक्रवार को सुल्तानगंज से उतरवाहिनी गंगा का पवित्र जल लेकर पैदल देवघर पहुंच चौथे सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करेगें।तत्पश्चात वासुकीनाथ में जलाभिषेक करने बाद अन्य तीर्थ स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ करेगें।कांवरियो के जत्था में पत्रकार राजेश उपाध्याय,मुकेश कुमार,बिहारी राय,धनंजय कुमार,कातिब लालू यादव,शैलेश कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

Leave a Comment