संतोष कुमार /मशरक(सारण): मशरक-सिवान मुख्य पथ एनएच- 227ए रामजानकी पथ पर बनसोही में बाइक से गिर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़र गांव के राजेश सिंह के 42वर्षीय पत्नी हैपी देवी के रूप में हुई है। जो अपने मायके मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटी भिखम गांव पिता ओमप्रकाश सिंह के घर से कोड़र (बसंतपुर) जाने के दौरान बाइक से अचानक गिर गई।