Search
Close this search box.

कट्टा के साथ घर मे घुसे ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

News4Bihar: अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बीते रात्री हथियार के साथ एक चोर को पकड़कर ग्रामीण पुलिस के हवाले किया।थाना अध्यक्ष जफरुदीन अंसारी ने मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात किया।इसके पश्चात चोर को गिरफ्तार कर थाना लाया। गिफ्तार तथाकथित चोर पटना पाली गंज थाना के शिकन्दरपुर गांव के रघुबीर प्रसाद के पुत्र सुखल प्रसाद बताया जाता है।पुलिस द्वारा बताया गया कि रात्री में युवक रसूलपुर गांव के निकलेश कुमार के घर घुसा हुआ था।घर वालो ने चोर के आहट सुन कर हो हल्ला कर शोर मचाया।आस पास के लोगो ने आनन फानन में दौड़कर पहुँचे।भाग रहे चोर को धर दबोचा।पकड़े गए ब्यक्ति के पास से ग्रामीण हथियार पाया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी ने दल बल के साथ मौके पर पहुँच।घटना की तहकीकात में जुट गए।ग्रामीणों ने पकड़े गए ब्यक्ति व उसके पास से बरामद काटा को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना लाया।जहा पूछ ताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।

Leave a Comment