न्यूज4बिहार:नगरा प्रखंड क्षेत्र नगरा के नगरा पंचायत में हज़रत मखदूम सूफी शाह अली अहमद साहब हनफी गायन नक्शबंदी मुजददी र०अ० का 17वां सालाना उर्स मुबारक बड़े ही खुशुसीयत, मुसर्रत व सादमानी के साथ मनाया गया। मजार शरीफ पर कुरानखानी और मिलादखानी का एहतमाम किया गया। हज़रत के मानने वाले मुरिदैन और अकीदतमंद अलग-अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में आये हुए थे। अकीदतमंदों ने मज़ार शरीफ पर चादरपोशी और पुष्प अर्पित करके दुआएँ मांगी। मौके पर सूफी रुस्तम अली अंसारी, हाज़ी मो. कासीम, रहमत अली कादरी, नगरा मस्जिद के इमाम मो. कलामुद्दीन, पूर्व मुखिया खैरा इरशाद अहमद, राजू कुमार, मिथिलेश राय, माउंट कार्मेल स्कूल के निदेशक संजीत कुमार, डॉ. अजमत हुसैन, शमीम खान, शेख बदरूजामा, शाहनाज़ सिद्दीकी, अयूब अली, पूर्व उप सरपंच साहेब अली, बब्लू कुमार, अयूब राजा, मो.शहाबुद्दीन, मो.ग्यासुद्दीन, अयूब राजा,संजय पांडेय, शाजिद आलम सोनू और सैकड़ों लोग मौजूद रहें।