- एक दूसरे के गले लग दिए ईद की मुबारकबाद।
- सभी एक दूसरे के घर जाकर लिए मीठी सेवाइयों की स्वाद ।
न्यूज4बिहार/छपरा : जिले भर में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। बताते चलें कि रमजान के पवित्र महीने में 30 दिन के रोजे रखने के बाद, ईद का चांद देखने के बाद मुसलमान भाई ईद की नमाज अदा करते हैं । गुरुवार को जिले के विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में सभी गिलवे शिके भूल करके लोग एक साथ ईद की नमाज अदा किए तथा आपसी भाईचारे एवं देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगे । शहर के मजहरूल चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, साढा ढाला, नई बाजार आदि जगह के साथ-साथ नगरा के ईदगाह, मस्जिद, खैरा के जामा मस्जिद तथा खैरा के मदीना जमा मस्जिद आदि जगहों पर हजारों की संख्या में मुसलमान भाई एकत्रित होकर उक्त जगह के इमाम द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर ईद की नमाज अदा किए। उसके बाद अल्लाह से दुआ मांगे तथा सब लोग एक दूसरे को गले लगा ईद का मुबारकबाद दिए । हिंदू एवं मुस्लिम दोनों ही एक दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद देते हुए नजर आए । जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हर ईदगाह एवं मस्जिदों पर मेले लगे थे तथा प्रशासनिक व्यवस्था भी सुदृढ़ थी। सभी जगह पुलिस की गाड़ियां घूमते हुए नजर आई ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके। वही खैरा मदीना जमा मस्जिद के इमाम रुस्तम अली ने बताया कि ईद आपसी भाईचारे का त्यौहार है। इसमें सब लोग अपने साथ-साथ अपने सगा संबंधी, मित्र एवं देश के अमन चैन के लिए दुआएं मांगते हैं।