न्यूज4बिहार: मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गाँव निवासी राजेश मांझी की पत्नी सुनीता देवी ने थाना पुलिस को दिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। विवाहित ने बताया कि उसके पति, सास, ससुर , ननद और देवर दहेज मे दो लाख रुपया एवं सोने के जेवरात आदि अन्य सामान की मांग करते हैं और मुझे प्रतिदिन मारपीट करते है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित विवाहित का नैहर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सफीयाबाद सिसई हैं और शादी 30 नवम्बर 20 को हिन्दू रीति रिवाज से मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गाँव के श्री मांझी के पुत्र राजेश मांझी से हुई हैं। शादी के बाद ही विवाहित को प्रताड़ित किया जाता रहा है।