न्यूज4बिहार/सारण: मशरक के पदमौल गांव निवासी युवक ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित मिस्टर इंडिया 1 प्रो स्पोर्ट्स लीग बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की हैं। जीतने पर उसे 31 हजार नगद, गोल्ड कप,टार्फी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवक मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी राजकुमार साह हैं। जीतने की खुशी पर गांव समेत मशरक में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, उप मुखिया रोहित गुप्ता, सुनैना गैस के प्रशांत सिंह, हरे राम यादव, समेत अन्य ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि पदमौल गांव का युवक राजकुमार साह दिल्ली में सड़क किनारे नान वेज की दुकान चलाता है वहीं पर इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ और जीत दर्ज की हैं।