Search
Close this search box.

बड़े पैमाने पर किसानों को सभा कर गेहूं खरीदने की सलाह दिया जा रहा है

सारण  जिला के विभिन्न प्रखंडों में सरकार द्वारा किसानों को अधिक मूल में गेहूं खरीद ने के लिए बड़े पैमाने पर किसानों को सभा कर गेहूं खरीदने की सलाह दिया जा रहा है. भारतीय खाद्य निगम किसानो से खरीद करेगा गेहूँ. बिहार में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ की संस्थागत खरीद के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, हाजीपुर द्वारा भेल्दी (परसा) में किसान सभा का आयोजन किया गया एवम किसानो का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाले खरीद केन्द्रो के बारे में किसानो को जानकारी दी गई l इस सम्बंध मे अधिप्राप्ति प्रबंधक श्री. जितेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिये 15 मार्च से गेहूँ खरीद की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी एवम गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु. 2275/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है एवम किसानो द्वारा गेहूँ बेचने के 48 घंटे के अंदर उनके खाते मे राशि का सीधे भुगतान कर दिया जायेगा । प्रबंधक (डिपो ) श्री अमित कुमार ने किसानो से ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अपील की ताकि गेहूँ खरीद प्रक्रिया सुचारु रुप से सम्पन्न हो सके । भुगतान प्रभारी श्री अमित उपाधयाय एवं खरीद प्रभारी श्री कौशिक प्रतिहार ने बताया कि सारण जिले के अंतर्गत परसा, मरहौरा, एकमा एवम बाजार समिति मे क्रय केंद्र खोले गये है और किसान अपनी सुविधा अनुसार किसी भी खरीद केंद्र पर जाकर गेहूँ बेच सकते है । इस कार्यक्रम मे काफी संख्या मे किसानो ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन श्री. संतोष कुमार ने किया ।

Leave a Comment