Search
Close this search box.

शिल्हौरी महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ एसडीओ ने फीता काटकर किया

News4Bihar: महाशिवरात्रि के मौके पर शिल्हौरी स्थित शीलानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे जलाभिषेक के लिए यहा पहुंचे थे। जलाभिषेक के लिए गुरुवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और शुक्रवार को अहले सुबह से जलाभिषेक का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शुक्रवार की शाम तक लगातार चलता रहा। इस दौरान इस महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ स्थानीय एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने फीता काटकर किया । शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह से लेकर मढौरा छपरा मेंन रोड तक और मंदिर परिसर में सभी जगह पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था ताकि कहीं से कोई अव्यवस्था ना हो सके। बावजूद इसके अत्यधिक भीड़ बढ़ जाने के कारण करीब 10:00 बजे के आसपास कुछ अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद मढौरा एसडीओ और डीएसपी ने खुद ही यहां मोर्चा संभाल लिया और कई घंटे तक कैम्प किये। महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि इनकी लंबी कतार मंदिर से लेकर रोड तक लगी हुई थी। इस दौरान सभी श्रद्धालु हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। जिससे वहां का पूरा वातावरण गुंजयमान हो रहा था।

Leave a Comment