न्यूज4बिहार:महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को मढौरा की प्रसिद्ध शक्तिपीठ गढ़देवी मंदिर के गर्भगृह के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ पूर्व मंत्री मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजमिस्त्री व उनके औजार का पूजन करने के बाद नारियल तोड़कर इस सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ किया । इस दौरान मा गढदेवी के गर्भगृह और उसके ऊपर बड़ा गुंबद का निर्माण कार्य किया जाएगा । यहा के लोगो को इस निर्माण कार्य का काफी समय से इंतजार था। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि मढौरा गढ़देवी मंदिर काफी प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। इसका समुचित विकास काफी पहले किया जाना चाहिए था किंतु किसी कारण वश नही हो सका। उन्होंने कहा की मंदिर के प्रांगण में और मंदिर से बाहर लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित किये जाने की जरूरत है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराये जाने की आवश्यकता है जिसके लिए वे खुद पर्यटन विभाग को पत्र लिखेंगे। उन्होंने मंदिर समिति के लोगों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि समिति के लोग मंदिर के बाकी बचे विकास कार्यो के लिए थोड़ा और परिश्रम करे ताकि मढौरा की यह मंदिर विहार के पर्यटन नक्शे पर आ सके। इस कार्यारंभ के मौके पर मंदिर समिति के दीपनारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, गामा सिंह,रंजय कुमार रमन उर्फ गोलू, कुणाल सोनी, उपेंद्र माझी, भोलू सिंह, दिलीप ठाकुर, दिलीप सिंह,वेद प्रकाश सिंह, रंजीत कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
,,,,,,,,,,,,,