सत्येन्द्र कुमार शर्मा,सारण:- जिले के नरांव टोला मे महादेव मंदिर निर्माण को लेकर जलभरी का आयोजन किया गया।शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नराव टोला से डूमरी गंगा घाट पर श्रद्घालुओ ने जयकारा लगाते हुए भगवान भोलेनाथ का स्मरण किया।पुजारी के रूप मे बनारस से आए आचार्य आशुतोष उपाध्याय ने पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर गंगाजल से मूर्ति का स्नान कराई।नगर भ्रमण के साथ शुक्रवार के दिन मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।इस कार्यक्रम मे समस्त ग्रामीण के साथ भक्तो ने बढ चढ़कर भाग लिया।