Search
Close this search box.

नेहरू युवा केन्द्र, सारण की ओर से खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

न्यूज4बिहार: छपरा सदर गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय स्थित खेल मैदान,परसा के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र सारण,छपरा के तत्वधान में विश्वकर्मा युवा मंडल, चेतन परसा द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र, सारण से पंजीकृत स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल- कूद की भी आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी रहती है ऐसे आयोजन से उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। खेल-कूद प्रतियोगिता में कब्बडी, रिले रेस, रस्सी कस्सी, दौड़ 100 मीटर आदि खेला गया । कब्बडी में अम्बेडकर कब्बडी क्लब,सगुनी विजेता एवं शारदा कब्बडी क्लब,मिर्जापुर उपविजेता, रिले रेस में प्रथम-हिमांशु कु. ,द्वितीय प्रियांशु कुमार,तृतीय सूरज कुमार,रस्सी कस्सी में पोझी परसा विजेता एवं चेतन परसा उपविजेता, 100 मी. दौड़ में प्रथम- प्रीति कुमारी, द्वितीय प्रिया कुमारी, तृतीय अंशिका भारती रही। परसा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर एवं मकेर युवा मंडल अध्यक्ष गौतम शर्मा के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल- कप एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर परसा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार तिवारी , नीरज कुमार, राहुल कुमार, भास्कर कुमार,नीतू कुमारी,अमर कुमार, विनीता कुमारी,रानी कुमारी एवं अन्य समाजसेवी खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Comment