- सारण जिला में 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का हुआ है नियोजन, 21 के दस्तावेजों का हो चुका है सत्यापन, इनमें से 15 को आज किया गया नियोजन पत्र वितरित।
न्यूज4बिहार/सारण: समेकित बाल विकास परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों के बेहतर पर्यवेक्षण हेतु जिला में 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है। सभी नियोजित पर्यवेक्षिकाओं के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। अबतक 21 के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा चुका है। इनमें से 15 महिला पर्यवेक्षिकाओं को आज प्रमंडलीय आयुक्त श्री एम सरवनन द्वारा नियोजन पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त ने सभी नवनियोजित पर्यवेक्षिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि जिस पारदर्शिता के साथ आप लोगों का नियोजन हुआ है, उसी तरह लगनशीलता, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमन समीर, निदेशक डीआरडीए श्री कयूम अंसारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा भी मौजूद थे।