Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि के मद्देनजर मशरक में निकला फ्लैग मार्च

न्यूज4बिहार: आगामी लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मशरक थाना पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला। मौके पर बीडीओ मो आसिफ और थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहें। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है उसी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है उन्होंने कहा कि गांवों में किसी भी तरह की अवैध गतिविधी दिखें तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दे। इससे चुनाव में शांति बनाएं रखनें में मदद मिले। फ्लैग मार्च मशरक थाना परिसर से निकल अस्पताल चौक , दुर्गा चौक, महावीर, महाराणा प्रताप चौंक, स्टेशन रोड समेत थाना क्षेत्र के गांवों से गुजरा। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि पर्व मे गड़बड़ी करने वाले बख्शे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी शिकायत हैं तों उनसे मिल अपनी शिकायत रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोटरों को भयमुक्त माहौल मुहैया करवाने के उद्देश्य से पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि आम जनता में विश्वास बहाल किया जा सके।

Leave a Comment