Search
Close this search box.

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का दवा खाकर और खिलाकर हुई शुरुआत

न्यूज4बिहार: 10 फरवरी से शुरू हो रहें फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने दवा खाकर और लोगों को खिलाकर की। इस दौरान प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएगी।आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की टीम बनाई गई हैं। जो घर घर जाकर लोगों को और सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है लाइलाज भी है। अगर किसी को हो गई तो यह ठीक नहीं होती है। इसमें व्यक्ति को आजीवन दिव्यांगता के साथ जीना पड़ता है।इससे बचाव का एकमात्र उपाय फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है। वहीं डॉ एस के विधार्थी ने बताया कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मर जाते हैं। मौके पर चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी,स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

Leave a Comment