Search
Close this search box.

नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठा रिवीलगंज।

बच्चों ने विधायक डॉक्टर सी. एन. गुप्ता का मन मोहा।

   न्यूज4बिहार: नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे रिवीलगंज की जनता का मन मोह लिया, इंजीनियर जमाल हैदर सर ने बताया कि यहां सुदूर इलाके से आने वाले छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभाएं सबके सामने रख यहां के लोगों को हैरान कर दिया वही अभिभावकों ने अपनी बातों में कहा कि यह तो वाकई हैरान करने वाले बात है कि हमारे इलाके में रहने वाले हमारे छोटे छोटे बच्चे इतना बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे इसका हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था । हम अपने बच्चों को कमजोर ना समझ कर बल्कि उनके साथ दें तो यकीनन हमारे समाज में बदलाव आएगी और हर घर से डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, आईएएस, आईपीएस इत्यादि पैदा होंगे । हम अभिभावक स्कूल की एवं पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इस अवसर पर माननीय विधायक डॉक्टर सी. एन. गुप्ता ने कहा की इतनी दूर दराज इलाके में बच्चों ने इतनी अच्छी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है तथा यह भी संदेश दिया की हर घर से बच्चा स्कूल जाए ताकि हमारे बिहार के साक्षरता दर का विकास हो इस अवसर पर संतोष महतो ने कहा की ऐसी प्रस्तुति का हमें जरा भी अंदाजा न था और प्रस्तुति इतनी पसंद आई कि उन्होंने बच्चों को इनाम स्वरूप ₹1500 बच्चों के पाठ पुस्तकों के लिए दिया इस अवसर पर मुखिया मनोज महतो ने नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को जर्मन लैंग्वेज पढ़ने का प्रस्ताव दिया और कहा कि मैं स्वयं बच्चों को जर्मन लैंग्वेज पढ़ाना चाहता हूं और विद्यालय के संस्थापक इंजीनियर जमाल हैदर सर से समय लेकर इस कार्य को अवश्य पूर्ण किया जाए, वहीं इंजीनियर चाँदनी प्रकाश कार्यक्रम को देख अपने आप को रोक न सकी और बच्चों के साथ खूब सेल्फी लिया एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर जी.डी. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह ने भी बच्चों को इनाम स्वरूप 1000 की राशि प्रदान की तथा मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के संस्थापक आजाद आलम राइन ने कहा कि यहां पर बच्चों का चौतरफा विकास देखकर मुझे काफी हर्ष हो रहा है तथा डी. ए. वी. कॉलेज सिवान के प्रोफेसर अली इमाम साहब ने कहा बच्चे हमारे देश के उज्जवल भविष्य हैं और यही भविष्य में हमारे नेता आईएएस आईपीएस बनकर देश की सेवा करने का अवसर इन्हें मिलेगा अतः उन्होंने विद्यालय के संस्थापक को बहुत आभार प्रकट किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर हैदर अली ने किया। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह, कृष्ण शर्मा, दीनदयाल यादव, डॉक्टर कौशल किशोर, जयप्रकाश महतो, अमरजीत सर, अभिषेक सर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment