Search
Close this search box.

मशरक के बाजारों में बढ़ी श्रीराम के झंडे की बिक्री, घरों और प्रतिष्ठानों में जय श्रीराम के ध्वज

न्यूज4बिहार:अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मशरक में बाजार सजने लगा है। श्रीराम के झंडे, प्रतिमा व फोटो की मांग बढ़ गई है। लोग अपने घरों में लगाने के लिए झंडा खरीद रहे हैं। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, वे अपनी आस्था प्रदर्शित करने के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों में राम मंदिर के माडल, पीतल, संगमरमर व चीनी मिट्टी की प्रतिमा, फ्रेम के साथ फोटो, रामनामी पटाखे और जय श्रीराम के झंडे खरीद रहे हैं। इससे राममंदिर से जुड़े उत्पादों को लेकर नया बाजार चल पड़ा है। मशरक के महावीर चौक, स्टेशन रोड, डाक-बंगला चौंक पर दुकानें सज गई हैं राम भक्त घरों और प्रतिष्ठानों में खरीद कर जय श्रीराम लिखे ध्वज लगा रहे है। दुकानों पर श्रीराम ध्वज, भगवान श्रीराम वाले लाकेट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो के साथ ही हनुमान जी के चित्र सहित बाजार में रामनामी कुर्ते, टीशर्ट, सजावटी लटकन, कड़े बिकने लगे हैं।

Leave a Comment