Search
Close this search box.

इसुआपुर के महुली चकहन हाई स्कूल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

न्यूज4बिहार/इसुआपुर: इसुआपुर के महुली चकहन हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षा से संबंधित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को बिहार सरकार के द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में आई प्रखंड राजस्व पदाधिकारी पूजा राय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं को बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना ,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना , प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना ,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी योजना ,शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता उद्योग विभाग अंतर्गत कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियां ,कृषि विभाग कार्यक्रम द्वारा दी जाने वाली योजनाओ की जानकारियां तथाअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण अंतर्गत योजनाओं के बारे में बताया .मौके पर सीडीपीओ प्रधानाचार्य द्वारकानाथ गिरी शिक्षक मोहम्मद बदरुद्दीन अहमद, अखिलेश ओझा ,विद्यासागर झा ,सुभाष कुमार, सुप्रिया रानी, राहुल कुमार ,अंजली कुमारी ,तनवीर आलम, महताब आलम ,पीके गिरी, अभय नाथ पांडे ,बिट्टू कुमार के अलावा सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित ।

Leave a Comment