Search
Close this search box.

विभिन्न विभागों के साथ हुई कृषि उद्योग विकास समिति की बैठक

छपरा सदर : मंगलवार को छपरा के सर्किट हाउस में 20 से अधिक विभागों के साथ कृषि उद्योग विकास समिति का बैठक हुई।

कृषि उद्योग विकास समिति के सभापती व तरारी विधानसभा के माले विधायक सुदामा प्रसाद ने बताया कि अधिकतर किसान अब बटाईदार किसान हो गए हैं, बिहार में बटाई पर 86% खेती हो रही है। और वर्तमान दौड़ में लगातार बढ़ रहे खाद एवं बीज के सहित सभी कृषि उपकरणों के बढ़ते दाम के कारण खेती अब घाटे की खेती हो गयी है जिस घाटे का भार बटाईदार किसान के कंधों पर रख दिया गया है। वास्तव में खेती करने वाले किसान सरकारी लाभ से वंचित हो जा रहे हैं उन्हें तमाम सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिले, खेती करने में सुविधा हो और लाभ मिले, किसान कम रेट पर बिचौलिए को पैदावार न बेचकर सरकारी दामों पर सरकार को धान दे इसके लिए कैंप लगाकर सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन हो और सरकारी योजनाओं का प्रचार माइकिंग के जरिए ग्रामीण इलाकों में हो, जिले में धान की खरीद काफी कम हुई है । अभी तक 31% धान की खरीद हुई है। विभाग 15 फरवरी तक धान खरिद का लक्ष्य सुनिश्चित करे। इसके लिए सरकार सभी जिलों में ध्यान दे रही है। प्रशासन ग्रामीण इलाकों तक सभी योजनाओं की जानकारी दें।
इसको लेकर कृषि उद्योग विकास समिति ने बैठक किया जिसमें कृषि सहकारिता, उद्योग, मत्स्य पालन, पशुपालन, बागवानी, जल संसाधन, लघु सिंचाई, नहर विभाग व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।कृषि उद्योग विकास समिति का बैठक कुल 8 जिलों में होना है अगला बैठक गोपालगंज में होगा।बैठक में कृषि उद्योग विकास समिति के सदस्य विधायक गोपाल रविदास, छत्रपति यादव, मंजू अग्रवाल, मुरारी मोहन झा , राम सूरत राय व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment