Search
Close this search box.

तरैया प्रमुख के खिलाफ अविश्वास मत हुआ खारिज।

  • प्रीति कुमारी बनी रहेगी प्रमुख।
  • 18 सदस्यों में से सदन में 09 हुए शामिल।

न्यूज4बिहार: तरैया प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान की निर्धारित तिथि के दौरान सदन में 09 बीडीसी सदस्य उपस्थित हुए।बीडीओ ने बताया कि 18 सदस्यों में से 10 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।बीडीओ के कार्यशैली से नाराज होकर सदन में उपस्थित नारायणपुर पंचायत समिति सदस्य अनु कुमारी व प्रमुख पद के दावेदार के साथ उपस्थित बीडीसी ने सदन में धरने पर बैठ विरोध करने लगे।अनु कुमारी ने कहा की सदन में 09 बीडीसी उपस्थित है और हमारे साथ उप प्रमुख भी सदन में है,जिन्हे एक मत देने का दावा करते हुए 10 मत लेकर प्रमुख पद की दावेदारी कर रही थी।इधर प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा की मेरे समर्थन में कुल 09 समिति सदस्य है।एक प्रमुख का मत लेकर कुल 10 समर्थन प्राप्त हुआ।अविश्वास प्रस्ताव के मतदान के दौरान एडीएम विधि व्यवस्था सारण सह पर्यवेक्षक नीरज कुमार दास, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह,राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

Leave a Comment