न्यूज4बिहार:मशरक प्रखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र की दो सेविकाओं के चयन वापसी का आदेश आते ही आंगनवाड़ी सेविकाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आदेश निर्गत होने के बाद मशरक के डाक-बंगला चौंक अवस्थित आंगनवाड़ी कार्यालय परिसर में दो सेविकाओं का पहुंचने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मशरक गोपालवाड़ी कोड संख्या 158 सेविका मधुरानी सिन्हा और नवादा कोड संख्या 101 नीलम देवी को माला पहनाकर और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। आपकों बता दें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए गए हड़ताल के दौरान दोनों आंगनवाड़ी सेविकाओं को विभाग ने चयनमुक्त कर दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद दोनों सेविकाओं ने आंगनवाड़ी कार्यालय में योगदान दिया।