Search
Close this search box.

इसुआपुर में 19 के बदले 19 मतों से गिरा आविश्वास प्रस्ताव

अगले पंचायत चुनाव तक बने रहेंगे प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव व उप प्रमुख मुन्नी देवी ।

    न्यूज4बिहार/इसुआपुर : प्रमुख व उप प्रमुख के भाग्य का आज फैसला हो गया। प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव तथा उप प्रमुख मुन्नी देवी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 9 जनवरी का दिन मुकर्रर किया गया था। हालांकि 19 पंचायत समिति सदस्यों में से एक भी पंचायत समिति सदस्य प्रखंड मुख्यालय नही आये। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा सीओ पुष्कल कुमार तथा प्रेक्षक डीसीएलआर छपरा गौरव शंकर समिति सदस्यों का इंतजार करते रहे। अंततः प्रेषक गौरव शंकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। मालूम हो कि नए साल के शुरू में ही 1 जनवरी को 6 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख तथा उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। जिसके बाद से इस प्रकरण में कोई सरगर्मी होना तो दूर बल्कि अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले सदस्यों में से भी पांच सदस्यों को मना लेने में प्रमुख व उप प्रमुख सफल हो गए थे। हलाकि अविश्वास प्रस्ताव में एक भी समिति सदस्य के नहीं आने से लोगों में चर्चा यह भी है कि अविश्वास प्रस्ताव लगाना पंचायत समिति सदस्यों का मात्र एक कोरम था। ताकि दोनों के भविष्य का संकट आज ही टल जाए और दोनों निश्चित हो बाकी के दिनों के लिए अपने कार्यों में लग जाएं।अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद समिति सदस्यों ने प्रमुख को बधाइयां दी।

Leave a Comment