Search
Close this search box.

मशरक के कवलपुरा गांव में घटिया ईट से सोलिंग का जिला स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

न्यूज4बिहार: मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के कवलपुरा गांव के वार्ड- 9 में घटिया क्वालिटी के ईट से सोलिंग कार्य का जिलास्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मशरक मनरेगा पीआरएस मनोज कुमार मौजूद रहें। जिला स्तरीय टीम में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता शामिल रहें। जांच के दौरान जिलास्तरीय टीम ने कुछ ईटो को जांच सैंपल के लिए अपने साथ लेते गये वहीं मनरेगा पीआरएस को योजना से जुड़े सारे कागजात को कार्यालय को उपलब्ध कराएं। आपकों बता दें कि बीते महीने पहले कवलपुरा गांव के वार्ड -9 में पंचायत के मुखिया के द्वारा पुराने ईट से सोलिंग कार्य करने का ग्रामीणों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था वहीं मुखिया प्रतिनिधि और मुखिया प्रत्याशी समेत ग्रामीणों का बकझक का विडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें ग्रामीणों ने कहां था कि यदि घटिया ईट से सोलिंग कार्य कराया जाता है तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी सारण के पास दर्ज कराई जाएंगी। दर्ज शिकायत के आधार पर जिलास्तरीय जांच टीम ने मौके पर पहुंच सड़क की मापी कराई और ईट की क्वालिटी की जांच पड़ताल की।

Leave a Comment