मढ़ौरा में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल में खिलाड़ियों के ठहराव को लेकर मशरक में कालेज का सारण डीएम ने किया निरीक्षण 

न्यूज4बिहार: सारण जिले के छपरा और मढ़ौरा में आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन में नर्सिंग कालेज के भवन का सारण डीएम अमन समीर समेत अन्य अधिकारियों ने किया। मौके पर सारण डीटीओ, छपरा एडीएम, मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह,मशरक बीडीओ मो आसिफ ,सीओ राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। सारण डीएम अमन समीर ने नर्सिंग कॉलेज के भवन में कमरों का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सारण जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले को राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आयोजन करने का मौका मिला है उसी को लेकर सारी तैयारियां चल रही है। छपरा और मढ़ौरा में खेल मैदान की तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं खेल में आए खिलाड़ियों और ऑफिसियल अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए मढ़ौरा के आस पास के बढ़िया भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है। उसी में मशरक के डुमरसन में नर्सिंग कॉलेज के भवन का भी निरीक्षण किया गया,इसे भी अतिरिक्त व्यवस्था में रखा गया है यदि खिलाड़ियों और ऑफिसियल अधिकारियों की संख्या बढ़ेगी तो मढ़ौरा के बाद मशरक में रखा जा सकता है । आपकों बता दें कि 25 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आयोजन छपरा और मढ़ौरा में किया जाएगा। जिसमें 30 टीमों के नौ सौ महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। उसमें से 10 टीमें मढ़ौरा के थाना के पीछे स्थित खेल मैदान में खेलेगी। खिलाड़ियों के लिए मढ़ौरा में राजकीय पालीटेक्निक में रहने की व्यवस्था की गयी हैं।

Leave a Comment