Search
Close this search box.

अचानक ग्यारह हजार के बिजली की तार गिरते ही लोगो मे मचा अफरा तफरी।

न्यूज4बिहार: अमनौर भेल्दी मुख्य पथ पर स्थित ब्राइट पब्लिक स्कूल के सामने शुक्रवार की अहले सुबह अचानक ग्यारह हजार की बिजली की तार टूटकर सड़क किनारे गिर पड़ी।जिससे आस पास के लोगो मे अफरा तफरी मच गई।हर दिन की भांति सुबह से बच्चे कोचिंग पढ़ने के लिए आ जा रहे थे।गनीमत कहे कि तार सड़क के बीच गिरा।स्थानीय ग्रामीणों ने जेई को फोन कर बिजली कटवाया।बिजली कटने के बाद स्थानीय ब्यवसाइयो की जान मे जान आई।ब्यवसाइयो का कहना है कि अमनौर बाजार में खुला तार लगाया गया है।वह भी कई भागों में जॉइंट करके तार लगाया गया है।जब भी लोड बढ़ता है तार स्पार्क मारकर गिर जाता है।जिससे बाजार आने जाने वाले लोगो मे भय बना रहता है।स्थानीय ब्यवसाइयो ने सांसद रूढ़ी से अमनौर बाजार में कभर वाला तार लगवाने की मांग किया। माँग करने वालो मे मुख्य रूप से सुभाष कुमार, राजन कुमार, पप्पू कुमार कुशवाहा, सुनील गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, चन्दन कुमार, नंदन कुमार, मोख्तार आलम अंकित कुमार समेत दर्जनों व्यवसाई मौजूद थे।

Leave a Comment