सारण | राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय पटना में राज्य व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासम्मेलन में दिघवारा निवासी बिहार के प्रसिद्ध रंग कमी एवं गायक कलाकार महेश स्वर्णकार को बिहार राज्य राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद नियुक्ति के बाद पत्रकारों द्वारा उनसे पूछे गए सवाल के जवाब में प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं गायक कलाकार महेश स्वर्णकार ने कहा की पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसका वह ईमानदारी से पालन कर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में हर संभव कोशिश करते रहेंगे। उनके राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने के बाद स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों की झड़ी लग गई है। बधाई देने वालों में डॉक्टर प्रोफेसर अरविंद कुमार, सूर्यनारायण प्रसाद, सीताराम राधेश्याम, महाराज शरण, सरकार शरण,अशोक पासवान, मनीष कुमार आदि।